जबलपुर। रांझी थानातंर्गत नई बस्ती निवासी एक 44 वर्षीय किराना दुकान व्यवसायी पर रविवार की रात बाइक सवार 2 युवकों ने गालीगलौज कर हाईकोर्ट में पेडिंग अपील वापस लेने की धमकी देते हुए उस पर डण्डे से हमला कर उसे चोट पहुंचाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार नई बस्ती रांझी निवासी सत्येन्द्र मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किराने की दुकान चलाता है। रविवार की रात करीब 9 बजे जब वह अपनी किराना दुकान में बैठा था, तभी एक लाल रंग की यामहा मोटर सायकिल में दो लड़के आये और गालीगलौज कर कहने लगे तुम अपनी हाईकोर्ट की अपील वापस ले लो। वह दुकान से बाहर जैसे ही निकला तभी डण्डे से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।