भोपाल। मध्यप्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में चयन प्रक्रिया 9 अप्रैल से प्रारंभ होकर 9 जून तक निर्धारित है। चयन के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों से आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बैडमिंटन अकादमी (डे- बोर्डिंग) में गुरुवार से चयन प्रक्रिया शुरू होगी। चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। अकादमी में चयन के लिए वांछित आयु 12 से 18 वर्ष है। आयु की गणना एक जुलाई से की जाएगी। सभी खेलों के लिए चयन ट्रायल स्थल टी.टी. नगर स्टेडियम होगा। प्रतिभा चयन के समय आवेदकों के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवासी, स्थानीय निवासी प्रमाण- पत्र एवं आधारकार्ड लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभा चयन प्रक्रिया में शूटिंग एवं घुड़सवारी अकादमियों के सिर्फ मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों में 80 प्रतिशत मध्य प्रदेश के तथा 20 प्रतिशत शेष भारत के अभ्यर्थियों के लिए चयन होगा।