नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट कॉलेजियम की तरफ से 33 वकीलों को जज बनाने के लिए की गई सिफारिशों में भाई- भतीजावाद का आरोप लगा है। पीएमओ और कानून मंत्रालय को कई शिकायतें मिलने के बाद इन्हें आईबी को जांच के लिए भेज दिया गया है। पीएमओ को मिली शिकायतें, हो रही जांच जजों के करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है कि इनमें से 11 वकील मौजूदा जजों और सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों के करीबी रिश्तेदार या सहयोगी हैं। बताया जा रहा है कि इनमें सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज के साले, दूसरे जज के निकट संबंधी के अलावा मौजूदा व पूर्व जजों के बेटे और भतीजे भी शामिल हैं।