जबलपुर । रानीताल ईदगाह के पास गुप्ता कॉलोनी मोड़ पर स्थित पाइप लाइन के लीकेज से भारी मात्रा में शुद्ध पेयजल बह रहा है। बताया जा रहा है कि 5 दिनपूर्व ही यहां पर सुधार कार्य किया गया था जिसके बाद भी पानी का बहना बंद नहीं हुआ है। यहां पर चौबीसों घंटे लीकेज से पानी बह रहा है। इससे सड़क पर पेयजल बेकार बहता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि शहर में पहले ही जलसंकट की स्थिति बनी हुई है और इस तरह से लापरवाही बरतना उचित नहीं है। इस संबंध में जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह लीकेज को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।