भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि उन्होंने कठुआ और उन्नाव की घटनाओं के संदर्भ में जो बयान दिया है ‘गुनहगार बचेंगे नहीं, बेटियों को न्याय मिलेगा,’ इसका पालन मप्र में करवाएं। सिंह ने कहा कि प्रीति रघुवंशी को न्याय दिलाएं । सिंह ने कहा कि प्रीति की मौत के जिम्मेदार मंत्री रामपाल सिंह और उनके परिजनों पर राज्य सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में प्रीति रघुवंशी आत्महत्या कांड और उससे जुड़े सारे पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने पिछले 28 दिनों में अगर कोई कार्यवाही की है तो वह सिर्फ रामपाल सिंह को बचाने में की है। उन्होंने कहा कि प्रीति रघुवंशी के परिजनों के बयान हुए लेकिन रामपाल सिंह और उनके पुत्र के आज तक बयान दर्ज नहीं हुए। प्रीति के भाई का अपहरण किया उसे चार दिन बाद छोड़ा गया।