एकता कपूर नयी नायिकाओं को मौका देने में अनुभवी रही हैं। ईशा चोपड़ा भी ऐसी ही एक अदाकारा हैं। दरअसल,‘नागिन 4’ की चर्चा शुरू हो गई है। इसमें एक नई एक्ट्रेस लीड रोल कर सकती है। यह कोई और नहीं ईशा हैं। बताया जा रहा है कि अगले सीजन में सुरभि ज्योति की बजाय ईशा नागिन की भूमिका कर सकती है। वे एकता कपूर की पसंद हैं। इससे पहले ईशा धारावाहिक ‘पीओडब्ल्यू- बंदी युद्ध के’ में नजर आ चुकी हैं। एकता और ईशा अच्छी दोस्त हैं। गौरतलब है कि ईशा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस ओर इशारा भी किया है। ईशा के अनुसार, ‘मैंने सब पीछे छोड़कर डेली सोप्स में करिअर बनाने का सोचा है। मैं हमेशा से बहू बनने का इरादा रखती थीं। कृपया मुझे इस नई पारी के लिए आशीर्वाद दें।’ उम्मीद है कि ईशा के सपनों में एकता पंख लगाएंगी।