इंदौर । मौसम में हो रहे बदलाव के कारण स्वाइन μलू वायरस सक्रिय होने से मरीजों की संख्या में बढोत्तरी होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को भोपाल स्थित लैब से 4 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से एक मरीज में स्वाइन फ्लू वायरस पाया गया है। आईडीएसपी प्रभारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि बुधवार को स्वाइन फ्लू के 7 संदिग्ध मरीजों के सेंपल भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं, वहीं लैब से आई 4 रिपोर्ट में से एक 60 वर्षीय महिला मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। महिला का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस वर्ष में अब तक 42 सेंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं, जिसमें चाार मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि विभाग कर चुका है, वहीं भोपाल स्थित लैब से 15 रिपोर्ट आना बाकी हैं। स्वाइन फ्लू से नहीं हुई थी बिल्डर की मौत - महावीर नगर निवासी पेशे से बिल्डर 45 वर्र्षीय सुमति जैन को बुखार आने के बाद 9 जनवरी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार स्वाइन फ्लू की आशंका थी, इसलिए तीन दिन पहले ही सेंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है। विभाग के अनुसार मरीज को स्वाइन फ्लू नहीं था। उसकी मौत स्वाइन फ्लू से नहीं हुई थी।