भोपाल। नौकरी से निकाले जाने से गुस्सा पुराने ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोमवार रात लैब से निकले डॉक्टर से 73 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया। हालांकि डॉक्टर और उनके कर्मचारियों ने एक आरोपी को धरदबोचा। जिसकी शिनाख्त से दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी ड्राइवर फरार है, उसी के पास लूट की रकम है। एमपी नगर पुलिस के अनुसार कमला नगर निवासी शेषमणी पिता विद्यार्थी प्रसाद पाठक (61) डायग्नोस्टिक एंड स्कैन सेंटर शिवाजी नगर में नाइट रिसेप्शनिस्ट हैं। इस सेंटर के मालिक डॉ.राजेश मेहरा है। सोमवार रात साढे दस बजे सेंटर बंद होने के बाद डॉ.मेहरा घर जाने के लिए निकले। वे कार में सवार हो रहे थे, शेषमणी ने ड्राइवर तुलसीराम से कार की डिक्की खोलने को कहा। ड्राइवर ने डिक्की खोली। शेषमणी सूटकेस को डिक्की में रख ही रहा था कि नकाबपोश तीन बदमाश आए। आरोपियों ने झूमाझटकी कर उसे गिरा दिया। इसी बीच एक बदमाश ने चाकू से उसकी नाक पर वार कर दिया, लहूलुहान शेषमणी अचेत हो गया। इसी बीच दो बदमाश बैग लेकर बाइक से फरार होने लगे। जबकि तीसरा पैदल ही भागने लगा। जिसे डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया आरोपी नीलबड़ निवासी सालम है। उसने बताया कि बाणगंगा निवासी कार्तिक और डॉ.मेहरा का पुराना ड्राइवर अनस वारदात में शामिल था। बाद में पुलिस ने कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित बोलाआरोपी पीटते रहे, मैं बदमाश को पकड़े रहा
शेषमणी ने बताया कि रात 10:35 बजे डाक्टर मेहरा घर रवाना हो रहे थे। वह उनका सूटकेस हाथ में लिए चल रहा था। डाक्टर रिपोर्ट को चेक करने रुके। इसी बीच उसने ड्राइवर से कार की डिक्की खुलवाई। सूटकेस को कार में रख दिया गया था। इसी बीच बदमाशों ने डिक्की को बंद करने से पहले धावा बोला। उसे गिरा दिया, तभी शेषमणी ने आरोपी सालम को पकड़ लिया। जिसे छुड़ाने के लिए लुटेरों के दो साथियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया, ऐसे में सालम पकड़ से छूटकर भागा। जिसे लोगों और अन्य स्टाफ की मदद से दोबारा दबोच लिया गया।