भोपाल। राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन वीके सिंह (विजय कुमार सिंह) को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मप्र के पद पर पदस्थ किया है। सिंह 84 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वर्तमान में डीजीपी के पद पर पदस्थ ऋषिकुमार शुक्ला को मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चेयरमैन बनाया है। पुलिस हाउसिंग में चेयरमैन का पद डीजी स्तर के अधिकारी का होता है। शुक्ला 83 बैच के आईपीएस हैं, जबकि वीके सिंह 84 बैच के आईपीएस। सरकार बदलने के बाद डीजीपी की लाइन में अन्य दो दावेदार आईपीएस अफसर थे, इनमें मैथिलीशरण गुप्त और संजय चौधरी का नाम चल रहा था। लेकिन मगर वीके सिंह डीजीपी बनने में सफल रहे।
गाजियाबाद के रहने वाले हैं सिंह
आईपीएफ अफसर वीके सिंह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ताल्लुकात रखते हैं। वे 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं, जोकि ऋषिकुमार शुक्ला के बाद अपने बैच के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अफसर हैं। एमएससी शिक्षित सिंह कई जिलों के पुलिस कप्तान और रेंज में डीआईजी, आईजी रह चुके हैं। वह डीजी जेल और डीजी होमगार्ड के पद पर भी रह चुके हैं। इस नियुक्ति से पहले सिंह मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष थे।