भोपाल। भोपाल-इंदौर रूट के यात्रियों के लिए जल्द ही रेलवे नई इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। लोकसभा चुनाव के लिए मार्च में लगने वाली आचार संहिता के पहले यह सौगात मिलने की संभावना है। करीब 6 माह पहले भोपाल रेल मंडल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि भोपाल से इंदौर के लिए सीधी ट्रेन मिलने से यात्रियों उनका सफर 3:30 घंटे में पूरा हो जाएगा। वहीं सामान्य श्रेणी के कोच होने के चलते किराया भी अधिकतम 95 रुपए होगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को भोपाल से इंदौर के बीच वाया मक्सी होकर ट्रेन चलाने को कहा था। वर्तमान में भोपाल से इंदौर के लिए सुबह कोई सीधी ट्रेन नहीं है।
देवास-मक्सी होते हुए जाने से कम लगेगा समय
भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली यह ट्रेन वाया देवास- मक्सी होते हुए इंदौर जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन का इंजन नहीं बदलना पड़ेगा। अभी जो ट्रेनों इंदौर जाती हैं, वह उज्जैन होते हुए जाती हैं। उनका इंजन बदलने में ही 20 मिनट लगते हैं।