भोपाल । बावड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को वाहनों की लंबी कतार के चलते रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका। इस कारण होशंगाबाद की तरफ से आ रही दक्षिण एक्सप्रेस को फाटक से करीब 100 मीटर दूर खड़ी करना पड़ा। रेलवे फाटक बंद होने के बाद ही ट्रेन यहां से गुजर सकी। दरअसल, शाम करीब 4 बजे होशंगाबाद की तरफ से आ रही दक्षिण एक्सप्रेस को गुजारने के लिए गेटमैन ने फाटक बंद करने हुटर बजाया। उस समय फाटक के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन चालक थे और निकलने की होड़ लगी थी। लिहाजा ट्रेन रोकनी पड़ी। फाटक बंद करने के लिए गेटमैन को करीब 20 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद ट्रेन को गुजारा गया।
24 घंटे में 150 से ज्यादा बार बंद होता है फाटक
जानकारी के मुताबिक, बावड़िया रेलवे फाटक से 24 घंटे में 150 से ज्यादा यात्री और गुड्स ट्रेनें गुजरती हैं। यह फाटक 24 घंटे में 150 बार बंद होता है और खुलता है। सुबह 6 से रात 10 बजे तक इस रोड पर ट्रैफिक भी सबसे ज्यादा होता है। दोपहर में स्कूल-कॉलेज की बसों और सुबह-शाम नौकरीपेशा लोगों की आवाजाही अधिक बढ़ जाती है, जबकि 5 से 7 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें एक के पीछे एक गुजरती हैं। कई बार 20 से 40 मिनट तक फाटक बंद होने से यात्रियों के पास इंतजार के सिवा विकल्प नहीं रहता।