जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के लिए दिल्ली से आई सर्वे टीम का दूसरा दिन भी बेहद व्यस्त रहा। उन्हें दिल्ली से लोकेशन मिलती रही और टीम शहर में चौतरफा दौड़ती रही। इसी के साथ शहर में कई जगह साफ -सफाई और पब्लिक फीडबैक भी लिया गया। हैरत की बात यह रही कि ननि अधिकारियों को इस टीम के बारे में कोई जानकारी नहीं रही,टीम ने सर्वे में पूरी गोपनीयता बरती। जानकारी के अनुसार सर्वे टीम के 7 सदस्य गत दिवस शहर आ गए हैं। उन्होंने आते ही अपना काम शुरू भी कर दिया। उनके पास पूरा डेटा है जो कि ननि ने दिल्ली भेजा था। वे न तो किसी अधिकारी से कोई जानकारी ले रहे हैं और न ही संपर्क कर रहे हैं। सातों युवा सदस्यों को जो कि 2-2 लोगों की टीम में मिले निर्देश पर जाकर फोटो लेकर सीधे दिल्ली भेज रहे हैं शहर में हर जगह की लोके शन मिलती है और मौके पर जाकर वे प्राप्त निर्देश के अनुसार काम करते हैं। 850 लोगों से लेना है फीडबैक निरीक्षण के साथ टीम के सदस्य लोगों से बातचीत भी करते हैं और उनसे प्राप्त फीडबैक रिकार्ड कर दिल्ली भेज रहे हैं। ऐसे में नगर निगम के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं। इसमें दो मत नहीं कि ननि ने पहले की तुलना में इस बार काफी काम साफ-सफाई के लिए किया है। इसके बाद भी पब्लिक फीडबैक ऐसी चीज है जिसके सकारात्मक मिलने में सभी को संशय है।
कल जहां गए थे दोबारा पहुंचे
सुबह से चालू हुआ सर्वे दोपहर बाद तक चला। इस बीच कई ऐसी जगह जहां टीम मंगलवार को पहुंची थी वहां दोबारा गई और फिर से फोटोग्राफी करते रहे। फीडबैक में उनके सवाल डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से लेकर ननि द्वारा कराई जाने वाली साफसफाई को लेकर रहे।