ग्वालियर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों, मंडलम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों की संयुक्त बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के विजयश्री अभियान के संकल्प को लेकर मतदाता सूचियों में नाम बढ़ाने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्णय लिया गया। संचालन जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा ने किया। कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शर्मा ने सभी ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों से कहा कि 26 जनवरी तक मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम बढ़ाने की पहल अपने मतदान केंद्र पर प्रारंभ कर मतदान केन्द्र की मतदाता सूची की जांच करें, इसमें कोई त्रृटि हो तो मतदान केन्द्र पर बीएलओ को अवगत कराएं, जिससे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विजयश्री हासिल कर सके। घर-घर जाकर सेक्टर कांग्रेस कमेटियां प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के बीच मतदाता सूची की जांच करें, जो मतदाता दिवंगत हो गए हैं या अन्य स्थान पर चले गए हैं, उनके नाम सूची से हटवाएं, कोई भी मतदाता मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह पाए। बैठक में प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, सभी ब्लॉक अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।