मेलबोर्न। गत चैम्पियन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के क्वालीफायर डान इवांस को बुधवार को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-6, 6-3 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लेम आॅस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने भी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए एब्डेन को एक घंटे 56 मिनट में लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। फेडरर ने लगातार 20वें साल आॅस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया है। मुकाबला जीतने में दो घंटे 35 मिनट तक मेहनत करनी पड़ी। स्विस मास्टर और 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने पहले दो सेट के टाई ब्रेक 7-5 7-3 से जीतने के बाद तीसरे सेट में इवांस की चुनौती को निपटा दिया।
एंडरसन उलटफेर का शिकार
पांचवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए। अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने एंडरसन को 4-6, 6-4, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। दुनिया के 39वें नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी का सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा। छठी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अमेरिका के मैकेंजी डोनाल्ड को चार सेटों में 7-5, 6-7, 6-4, 6-4 से हराया। सिलिच तीसरे दौर में अब स्पेन के फर्नांडो वेर्दास्को से खेलेंगे जिन्होंने मोल्दोवा के राडू अल्बोट को 6-1, 7-6, 6-2 से हराया। महिला वर्ग में दूसरी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर और तीसरी सीड डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया।
आॅस्ट्रेलियन ओपन के युगल में भारतीय चुनौती समाप्त
रोहन बोपन्ना और दिविज शरण, लिएंडर पेस और जीवन नेदुनजेझियन की पहले दौर में हार के साथ ही वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आॅस्ट्रेलियन ओपन में भारत की पुरुष युगल में चुनौती समाप्त हो गई। साल के शुरू में पुणे में टाटा ओपन महाराष्ट्र का खिताब जीतने के बाद आॅस्ट्रेलियन ओपन में उतरे 15वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता और गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज की गैर वरीय जोड़ी ने एक घंटे 46 मिनट में 6-1, 4-6, 7-5 से हराया। लिएंडर पेस और मेक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को आॅस्टिन क्राइजेक और अर्टेम सिटाक ने एक घंटे 20 मिनट में 7-5, 7-6 से शिकस्त दी।