कुआलालम्पुर। ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप और किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स बैडंिमटन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। सातवीं वरीयता प्राप्त साइना ने महिला एकल में हांगकांग की जाय शुआन देंग को 14- 21, 21-18, 21- 18 से हराया। महिला एकल में अकेली भारतीय साइना का सामना अब हांगकांग की गैर वरीय पुइ यिन यिप से होगा। कश्यप ने डेनमार्क के रासमस गेमके को 19- 21, 21-19, 21-10 से मात दी। वहीं श्रीकांत ने सिर्फ 30 मिनट में हांगकांग के एंगस का लोंग एंग को 21-17, 21-11 से हराया ।