भोपाल। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से राजधानी में सर्दी के सख्त तेवर महसूस हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। हाल यह है कि रात का पारा 4.8 डिसे तक पहुंच गया। पिछले 10 सालों में तीसरी बार ऐसा हुआ है, जबकि रात का पारा पांच डिसे के नीचे उतरा है। मंगलवार को दिनभर शीत लहर चली और दिन सीवियर कोल्ड-डे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 20.5 डिसे दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.9 डिसे कम और सोमवार के मुकाबले 1.2 डिसे अधिक रहा। रविवार के मुकाबले सोमवार की रात तापमान में 1.6 डिसे की गिरावट आई, जिससे पारा 4.8 डिसे पहुंच गया। इधर, मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद अब वहां जमी बर्फ पिघल रही है। इस वजह से बर्फीली हवाएं आ रही हैं। 31 जनवरी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक इजाफा हो सकता है, लेकिन 2 फरवरी से तापमान में और कमी आएगी एवं शीतलहर चल सकती है।