कोच्चि। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस जनता के बीच लगातार नए-नए वादे कर रही है। पहले गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी और अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के कोच्चि में महिला आरक्षण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आती है तो महिला आरक्षण विधेयक वरीयता के आधार पर पारित कराया जाएगा। राहुल ने बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि 2019 का चुनाव जीतने पर पहली चीज हम संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराएंगे। राहुल गांधी ने एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा सुझाव दिए जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा- ‘हम महिलाओं को नेतृत्व के स्तर पर देखना चाहते हैं।’ गौरतलब है कि इस विधेयक का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना है।