नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर और केमैन आइलैंड से द कारवां द्वारा एक्सेस किए गए व्यापार दस्तावेज बताते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के छोटे बेटे विवेक डोभाल टैक्स हेवन के लिए मशहूर केमैन द्वीप में एक हेज फंड चलाते हैं। द कारवां की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हेज फंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के विमुद्रीकरण के महज 13 दिन बाद रजिस्टर्ड किया गया था। विवेक डोभाल का कारोबार उनके भाई शौर्य डोभाल द्वारा चलाए जा रहे कारोबार से जुड़ा हुआ है।
मोदी सरकार के काफी करीब हैं शौर्य शौर्य
डोभाल इंडिया फाउंडेशन नाम का एक थिंक टैंक चलाते हैं, जो मोदी सरकार के काफी करीब माने जाते है। कारवां की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 में अजीत डोभाल ने एक रिपोर्ट लिखी, जिसमें टैक्स सेवेंस और आॅफशोर संस्थाओं पर सख्त कार्रवाई की वकालत की गई थी। विवेक डोभाल एक चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक है जो यूके के नागरिक हैं और सिंगापुर में रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह जिस हेज फंड के निदेशक हैं, उसका नाम जीएनवाई एशिया फंड है। जुलाई 2018 के दस्तावेज के अनुसार डॉन डब्ल्यू ईबैंक और मोहम्मद अल्ताफ मुस्लिम वेटिल निदेशक भी हैं, ईबैंक का नाम पैराडाइज पेपर्स में आ चुका है। पनामा पेपर्स में भी हुआ था उल्लेख रिपोर्ट के अनवर जेएनवाई एशिया फंड के कानूनी पते से पता चलता है कि यह वॉकर्स कॉर्पोरेट लिमिटेड की देखरेख में है, इस फर्म का उल्लेख पैराडाईज पेपर्स के साथ-साथ पनामा पेपर्स में किया गया था। कारवां के अनुसार विवेक व उनके बड़े भाई शौर्य डोभाल द्वारा चलाए जा रहे फार्मों के बीच एडमिनिस्ट्रेटिव इंटरलिंक है। भारत में शौर्य के कारोबार के लिए काम करने वाले कई कर्मचारी जीएनवाई एशिया और इससे जुड़ी संस्थाओं के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं।
पनामा पेपर्स में भी हुआ था उल्लेख
रिपोर्ट के अनवर जेएनवाई एशिया फंड के कानूनी पते से पता चलता है कि यह वॉकर्स कॉर्पोरेट लिमिटेड की देखरेख में है, इस फर्म का उल्लेख पैराडाईज पेपर्स के साथ-साथ पनामा पेपर्स में किया गया था। कारवां के अनुसार विवेक व उनके बड़े भाई शौर्य डोभाल द्वारा चलाए जा रहे फार्मों के बीच एडमिनिस्ट्रेटिव इंटरलिंक है। भारत में शौर्य के कारोबार के लिए काम करने वाले कई कर्मचारी जीएनवाई एशिया और इससे जुड़ी संस्थाओं के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं।
क्या होता है हेज फंड हेज फंड
निवेशकों या लोगों का एक समूह होता है। इस समूह में निवेशक एक जगह अपना पैसा इकट्ठा करते हैं। उसके बाद उसे अलग-अलग कंपनियों में व देश में इन्वेस्ट करते हैं। कारवां मैग्जीन ने का आरोप है, हेज फंड से सऊदी अरब व कतर के निवेशकों का पैसा भारत में इन्वेस्ट किया जा रहा है।