25-04-2024 10:51:pm
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू , देर रात एम्स में भर्ती || जमीन से अंतरिक्ष तक मार करने वाली घातक सेना बना रहा चीन || शीला दीक्षित के कार्यक्रम में टाइटलर को पहली पंक्ति में बिठाने पर विवाद || भाजपा को सिर्फ 2977 लोगों ने दिया 20,000 से ज्यादा चंदा || गोवा में लगा आधी आबादी पर जुर्माना  || सत्यरूप सबसे कम उम्र के भारतीय, जिन्होंने 7 पर्वत शिखर, 7 ज्वालामुखी पर्वत फतह किए  || कारवां का खुलासा: एनएसए अजित डोभाल के बेटे की कंपनी टैक्स हेवन में || उप्र के डेम के कारण 48 घंटे बाद भी मध्यप्रदेश के चार गांव जलमग्न || फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में, नडाल भी जीते || साइना नेहवाल , पी कश्यप और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में || ‘भारत को टेस्ट क्रिकेट की महाशक्ति बनाना है’  || विजयनगर थाने के पास 17 करोड़ के विवाद ने ली जान, मचा हड़कंप || अमेरिका से भारत सालाना पांच अरब डॉलर का र्इंधन खरीदेगा  || मारुति बलेनो होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू || सुप्रीम कोर्ट में जज बने जस्टिस खन्ना और जस्टिस माहेश्वरी || अखाड़ों के शाही स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत  || खड़गे ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- राव की नियुक्ति अवैध  || ब्रेक्जिट समझौते पर 29 मार्च को होगी वोटिंग  || अब राज शाह ने छोड़ा डोनाल्ड ट्रंप का साथ ||

भोपाल । आवारा मवेशियों की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम बुधवार से आवारा मवेशियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। लेकिन कर्मचारियों को इन्हें पकड़ने में पसीना आ रहा है। वे चारा दिखाते बावजूद ये मवेशी गाड़ी में चढ़ने को तैयार नहीं होते। बताया गया है कि इस धरपकड़ के दौरान मवेशियों ने कई कर्मचारियों को सींग मारकर गिरा भी दिया है। इस हालात के बावजूद अभियान के पहले दिन 125 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउसों में भेजा गया। अभियान का पहला चरण जोन 5, 6, 7, 8 व 9 के अंतर्गत आने वाले इलाकों में चलाया गया। पहला चरण 20 जनवरी तक चलेगा। जबकि अभियान के दूसरे दिन आवारा कुत्तों और सूअरों को पकड़ा जाएगा। गौरतलब है कि नगर निगम ने जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग के साथ मिलकर आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है। इससे पहले मंगलवार को कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त के साथ अरबलिया में डेयरी विस्थापन स्थल और नवीबाग स्थित कांजी हाउस का जायजा लिया था। बुधवार को पकड़े गए दुधारू पशुओं को कांजी हाउस और दूध न देने वाले पशु गोशाला भेजे जाएंगे। मवेशियों को रखने में दिक्कत न हो, इसके लिए शहर के सरहदी गांवों में गोशालाएं खोल रहा है।

इन इलाकों से पकड़े गए आवारा मवेशी

अभियान के पहले दिन नेहरू नगर, बाबा नगर, त्रिलंगा, दानापानी तथा बागसेवनिया आदि क्षेत्रों में सड़कों पर खुले घूमते मिले 125 आवारा मवेशियों को पकड़कर अन्ना नगर, शाहजहांनाबाद, नबीबाग और खजूरी कांजी हाउस में भेजा गया। सबसे ज्यादा मवेशी नेहरू नगर और बागसेवनिया इलाके से पकड़े गए। नगर निगम ने आम लोगों से अपने मवेशियों को खुला न छोड़ने की अपील की है।

कई इलाकों में नजर नहीं आए आवारा मवेशी

शहर के जहांगीराबाद बाजार, बोगदा पुल, रायसेन रोड, चिकलोद रोड, जिंसी चौराहा, लिली टॉकीज, मालवीय नगर और रोशनपुरा इलाके में बुधवार को एक भी आवारा मवेशी नजर नहीं आया। इसकी वजह से राहगीरों और वाहन चालकों ने राहत की सांस की। बता दें कि अभियान से एक दिन पहले ही मंगलवार को जोन आठ के एएचओ अजय श्रवण ने अपनी टीम के साथ यहां से 30 आवारा मवेशियों को पकड़ कर कांजी हाउस पहुंचाया था।

कांजी हाउसों से गोशाला में शिफ्ट किए जा रहे मवेशी

आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाना है। ऐसे में कांजी हाउसों में बंद दूध न देने वाले मवेशियों को निगम सीमा से बाहर बनाई गई गोशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा। मंगलवार को कांजी हाउसों में बंद 150 मवेशियों को सूखी सेवनिया स्थित जीवदया गोशाला और बैरसिया स्थित गोशाला भारती में शिफ्ट किया गया। जबकि बुधवार को पकड़े गए 125 मवेशियों में से 55 गोशालाओं में शिफ्ट किए गए।

यहां शिफ्ट की जाएंगी शहर से डेयरियां

शहर की डेयरियां तूमड़ा, काला पानी, दीपड़ी, परवलिया सड़क, अरवलिया सानी, मुगालिया कोट, फतेहपुर डोबरा गांव में शिफ्ट होंगी।

peoplessamachar
NEWS EXPRESS

0

 
एक और मरीज में स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि || 845 वाहनों को चेक कर 35चालकों पर लगाया 21हजार रु. का जुर्माना || समयबद्ध तरीके से उपवास करें तो बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं : अध्ययन  || कैबिनेट की मंजूरी:12 राज्यों में बनेंगे 13 केंद्रीय विवि || बावड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर फंसे वाहन, 20 मिनट तक रोकनी पड़ी ट्रेन || चारा दिखाकर भी गाड़ी में चढ़ने को तैयार नहीं आवारा गायें, कई कर्मचारियों को सींग भी मारे || कार्ड रीडर अपडेट हो रहे ATM में फंस रहे नए कार्ड || कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे: शर्मा || रामास्वामी और जाफर के शतकों से विदर्भ मजबूत || 10वीं की छात्रा पर किए अश्लील कमेंट्स, पत्थर मारा, केस दर्ज || मास्टर ने कॉपी में नहीं बताया सही सबक, मिला नोटिस || दबोचे गए 2 तस्कर, किराए के मकान में भर रखा था गांजा || भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है, हमें ही करनी होगी ब्रान्डिंग || ऋण भुगतान में असफल जेट एयरवेज को एतिहाद से आशा  || करंट से दौड़ने वाले रिक्शा का रूट तय करेगी सरकार || हाइवे पर कर रहे थे पुलिस बनकर वसूली सीएसपी को देखा तो कार छोड़ भागे ||
© Copyright 2016 By Peoples Samachar.