ग्वालियर। भाजपा की बुनियाद का आरम्भ सत्ता से नहीं हुआ, हमारी पार्टी का आरंभ कुछ सिद्धांतों को लेकर हुआ, उस विचार को लेकर हुआ जो संकल्पित विचार था। कभी न रुकने वाली निरंतरता की यात्रा में आपातकाल जैसे कालखंड से जूझते हुए आज भाजपा देश में इस मुकाम पर खड़ी है। मप्र सहित देश के अन्य राज्यों में भाजपा को मजबूती से खड़े करने का काम चल रहा है। यह अविरल धारा रुकनी नहीं चाहिए। कार्यकर्ता भी पार्टी की रीढ़ है, इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। यह बात बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मिलन गार्डन में आयोजित ग्वालियर विधानसभा की बैठक में कार्यकर्ताओं से कही। तोमर ने कहा कि पश्चिम बंगाल और केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की, उसको तृणमूल कांग्रेस और केरला में कम्युनिस्टों ने मौत के घाट उतार दिया, वहां काम करना कितना कठिन है, लेकिन कार्यकर्ता अपनी जान दांव पर लगाकर विपरीत परिस्थितियों से लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव संयोजक अभय चौधरी ने कहा कि मैं अपने नेता को विश्वास दिलाना चाहता हूं, जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसमें परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से भारी बहुमत से जीतेंगे। बैठक को जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंच पर जिला महामंत्री महेश उमरैया, चुनाव प्रबंधन प्रमुख अरुण कुमार, दीपक शर्मा, गीता बड़ौरी, रेखा धोलखंडी, अरविंद राय, रामनिवास तोमर, दारासिंह सेंगर, अरुण तोमर, विहवल सेंगर, जगत सिंह कौरव, रामेश्वर भदौरिया उपस्थित थे।