जबलपुर । कटंगा में गांजा तस्करी का कारोबार चलाने के लिए दो तस्कर किराए का मकान लेकर उसे गांजा का गोदाम बना रखा था। माल ओड़िसा से लाकर उसे बेचने के लिए कई मोबाइल रखे थे जिससे ग्राहकों से संपर्क होता था। माल सप्लाई के लिए एक कार भी थी। पुलिस ने साढ़े 37 किलो गांजा सहित कार एवं मोबाइल जब्त कर लिए है। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति गोरखपुर थानांतर्गत कटंगा स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी के मकान नम्बर 47 में अधिक मात्रा मे अवैध गांजा रखने की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थानों की पुलिस के दबिश दी गई। वहां पुलिस ने राजीव सिंह के मकान न. 47 में दबिश दी गई। वहां हर्ष उर्फ प्रकाश शर्मा एवं रज्जू उर्फ राजेश पटेल को पकड़ा गया। हर्ष के कब्जे से 18 किलो 500 ग्राम गांजा, एक जियो कम्पनी का मोबाइल, नगदी तथा रज्जू उर्फ राजेश पटेल के कब्जे से 19 किलो गांजा 3 मोबाइल नगद 2600 रुपए जब्त किए गए। आरोपियों ने गांजा का कारोबार करने के लिए मकान किराए से ले रखे थे। ओडिशा से आता था गांजा पूछताछ में हर्ष ने बताया कि गांजा को ट्राली बैग में भर कर ओडिशा से लाता था जबकि उसका साथी रज्जू उर्फ राजेश गांजा बिक्री का नेटवर्क संभालता था।