प्रयागराज। मकर संक्रांति पर शाही स्नान के साथ ही कुंभ मेले का शुभारंभ हुआ। कड़कड़ाती ठंड में सुबह 5:45 बजे पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और पंचायती अटल अखाड़ा के नागा साधु लाव-लश्कर के साथ संगम पहुंचे और शाही स्नान किया। अटल अखाड़ा के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़ा और तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा के नागा साधुओं ने शाही स्नान किया। प्रशासन के मुताबिक पहले दिन करीब 2 करोड़ लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई।