इंदौर। विजयनगर थाने के पास हुई डिब्बा कारोबारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या से पहले रैकी करने की बात भी सामने आई है। हत्या का कारण लेनदेन बताया जा रहा है। जैसी ही कारोबारी संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल अपने आॅफिस से निकलकर अपनी कार के पास पहुंचा, वैसे ही बदमाशों ने उन पर चलाई गोली में से एक गोली जांघ में, दूसरी पेट में और एक गर्दन पर लगी है। एक बदमाश डिवाइडर तक गया और पुन: पलटकर आया। उसने अचेत पड़े संदीप पर फिर से गोलियां चलाईं और पिस्टल लहराते हुए लोगों को धमकाकर भाग निकला। बदमाशों के सयाजी होटल की तरफ भागने की बात सामने आई है। वो सफेद रंग की आई-20 कार में थे। कार में पहले से ही हमलावरों के साथी मौजूद थे। चश्मदीद संदीप का आॅफिस बॉय सचिन बताया जा रहा है। मौके से एक व्यक्ति संदीप को गंभीर हालत में लोगों की मदद से लेकर बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचा, जहां आईसीयू में इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
कारतूस के तीन खोल और एक जिंदा
कारतूस मिला हमले की खबर लगते ही पूर्वी क्षेत्र एसपी अवधेश गोस्वामी, एएसपी शैलेंद्रसिंह चौहान सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए थे, वहीं विजयनगर टीआई रत्नेश मिश्रा, खजराना टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर, लसूड़िया टीआई संतोष दूधी व कनाड़िया टीआई अनिलसिंह चौहान अस्पताल पहुंच गए। मौके से गोली के तीन खोल व एक जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस विजयनगर चौराहे, सयाजी होटल चौराहे सहित अन्य जगह लगे कैमरों के आधार पर कार का पता लगा रही है। रात को डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र घटनास्थल और अस्पताल भी पहुंचे थे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है। संदीप तेल पर तुकोगंज थाने में दो जुए, एक मारपीट और नकली नोट का केस दर्ज होने की बात सामने आई है। वह पहले इसी थाना क्षेत्र में रहता है। बाद में पलासिया थाना क्षेत्र में रहने चला गया। पुलिस जानकारी निकाल रही है।