नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई के अंतरिम चीफ एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को ‘गैरकानूनी’ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा-सरकार की प्रतिक्रिया बताती है कि वह सीबीआई में किसी स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति को लेकर डरी है। उन्होंने सीवीसी की रिपोर्ट, रिटायर्ड जस्टिस ऐके पट्नायक की रिपोर्ट और 10 जनवरी को हुई चयन समिति की बैठक के मिनट सर्वजनिक करने की मांग की है। खड़गे ने पीएम से नए सीबीआई चीफ की नियुक्ति के लिए चयन समिति की मीटिंग की बुलाने की भी मांग की है। मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने 10 जनवरी को सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को हटा दिया था।