भोपाल । साहब, मेरे पति और सास-ससुर शादी के चार साल बाद भी दहेज की मांग कर रहे हैं वे दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और धमकी देते हैं कि यदि बिना दो लाख रुपए लिए घर पहुंची तो वे मेरे चेहरे तेजाब डाल देंगे। यह बात शिवनगर निवासी विनीता वासुदेव ने एडीएम संतोष वर्मा के सामने कही। उन्होंने अपने पति और सास-ससुर पर दहेज मांगने, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है। दूध पीते बच्चे को लेकर पहुंची विनीता ने रोते हुए एडीएम से कहा कि एक साल पहले पति ने शराब पीकर मेरे साथ मारपीट की थी और कमरे में बंद कर दिया था। दिन भर खाना नहीं दिया। जैसे तैसे भोपाल में रह रहे माता-पिता को फोन लगाकर सूचना दी और वे पहुंचे और उन्होंने बंद कमरे से छुड़ाया ओर अपने घर ले आए। तब से ही मैं भोपाल में रह रही हूं। इधर एडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि विनीता को न्याय दिलाने के लिए वन स्टॉप सेंटर ले जाएं तथा वहां से परिवार के साथ चर्चा कर समस्या का निराकरण करें।
यह की है शिकायत
भानपुरा रोड स्थित शिवनगर निवासी विनीता ने बताया कि उनका विवाह सोनू वासुदेव निवासी ललितपुर यूपी से चार साल पहले हुआ था। पति शराब पीकर पीटने लगे। 15 जनवरी 2018 को पति व ननद दुर्गा, उसका पति प्रदीप, सास लक्ष्मी, ससुर प्यारे ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और कमरे में बंद करर दिया। मैंने माता िपता को बुलाया तब कहीं जान बच सकी और मैं माता-पिता के साथ ही भोपाल आ गई। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पति प्रताड़ित कर रहे हैं। पति सास-ससुर की बातों में आकर मारते हैं। वे शक करते हैं और मेरे माता-पिता को धमकी देते हैं कि बेटी को यहां से ले जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। सास-ससुर कहते हैं कि हम सोनू की शादी दूसरी जगह करा देंगे। मैं माता-पिता के साथ घर आ गई तो पति ने मेरे खिलाफ ललितपुर थाने में झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।