जबलपुर । यदि आपके वाहन में आड़े-तिरछे नंबर डले हैं या फिर बिना नंबर के वाहन चला रहे हैं तो तैयार हो जाइए चालान कटवाने के लिए। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। बुधवार को दिन भर यातायात पुलिस का ऐसे वाहनों पर विशेष फोकस रहा। गौरतलब है कि वाहनों को आकर्षक बनाने के लिए या हादसे के बाद नंबर न पढ़ पाने के लिए वाहन चालक डिजाइनिंग नंबर डलवा लेते हैं। ऐसे में वाहन नंबर स्पष्ट समझ में नहीं आते और सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे वाहन पुलिस और आमजनों के लिए खतरा बने हुए हैं। तीसरी आंख में हुए कैद यातायात पुलिस के मॉनीटरिंग सिस्टम में बिना नंबर के और आड़े-तिरछे वाहन कैद हुए हैं। अभी तक 3 हजार बाकइर्स और 240 चार पहिया वाहनों में ऐसी शिकायतें मिली हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया और स्पॉट पर चालान भी काटे गए।
इन पर हो रही कार्रवाई
यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें ऐसे सभी दो पहिया और चार पहिया वाहन, जिन पर या तो नंबर दर्ज नहीं है अथवा मानक के अनुरूप ना होकर डिजाइन वाले नंबर दर्ज हैं । उन सबके विरुद्ध चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक अमले ने नियम विरुद्ध वाहनों की चालानी रात तक की।
सिर्फ नए वाहनों को छूट
यातायात प्रभारी अमृत मीणा व डीएसपी मयंक सिंह चौहान ने बुधवार को फील्ड पर जाकर दर्जनों वाहनों में मानक के अनुरूप नंबर नहीं पाए। हालांकि इस दौरान वाहन चालक जल्द सुविधाजनक नंबर डलवाने का निवेदन करते नजर आए लेकिन उनके साथ कोई समझौता नहीं किया गया। कार्रवाई में केवल उन वाहनों को छूट दी गई है जो पिछले 1 माह के अंदर खरीदे गए हैं तथा उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण नंबर प्राप्त नहीं हुए हैं।
सड़क सुरक्षाजीवन रक्षा थीम
यातायात पुलिस द्वारा 4 से 10 फरवरी तक 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस बार सुरक्षा सप्ताह की ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ थीम रखी गई है। संभाग के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रम की रिपोर्ट 15 फरवरी तक भोपाल भेजी जाएगी।