ग्वालियर। हाइवे पर आ रहे वाहनों को पुलिस बनकर रोक कर अवैध वसूली की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कर वाहनों से वूसली कर रहे नकली पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गिरगांव के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। नकली पुलिस के भागने के बाद सीएसपी ने वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया। एसपी नवनीत भसीन को बीती रात पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली थी कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गिरगांव पर सादा वर्दी में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी ट्रक और छोटे वाहनों को रोककर जबरन वसूली कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने रात्रि गश्त पर निकले सीएसपी मुनीष राजौरिया और हजीरा थाना प्रभारी आलोक भदौरिया को कार्रवाई के लिए भेजा। एसपी का निर्देश मिलते ही सीएसपी और हजीरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर नकली पुलिसकर्मी बगैर नंबर की अपनी हुड़ई कार छोड़ कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। पुलिस ने कार जब्त कर थाने भिजवाई। वहां मौजूद ट्रक चालकों ने बताया कि वसूली करने वाले खुद को पुलिस बता रहे थे और छोटे वाहनों से 300 और बड़े वाहनों से 500 रुपए वसूल कर रहे थे।