बेंगलुरु। कर्नाटक में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने 18 जनवरी को अपने विधायकों की बेंगलुरु में बैठक बुलाई है। इसके अलावा पार्टी ने नाराज विधायकों को मनाने के लिए उन्हें मंत्री बनाए जाने का भरोसा भी दिया है। दो विधायकों के सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है। पार्टी सांसद केएच मुनियप्पा ने बुधवार को असंतुष्ट विधायकों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि उन्हें भी अगले कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जाएगा।
कांग्रेस के 7 विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
इधर कर्नाटक का नाटक अब अपने शबाब पर पहुंच गया है। एक दिन पहले दो निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के 7 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। ये विधायक अपनी विधायकी भी छोड़ सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्यूलर के नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा था- दो विधायकों के जाने से सरकार को कोई खतरा नहीं है।