भोपाल। राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समझाइश और चालानी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान बगैर हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाने, बाइक राइडिंग करने वालों, बगैर नंबर और गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों को चेक किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने बगैर नंबर के 25, राइडिंग करने वाले 8, पुरानी नंबर प्लेट वाले 13, तीन सवारियां बिठाने वाले 12 और संदिग्ध रूप से मिले 23 वाहनों के साथ ही कुल 845 वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान 35 वाहन चालकों को खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर 21 हजार 250 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।