इस मौसम में ठंड से बचना जरूरी है, लेकिन स्टाइलिश दिखना भी जरूरी है। फिर दुल्हन का कंफ्यूजन बढ़ जाता है कि आखिर क्या किया जाए। परेशान होने की जरूरत नहीं हम बता रहे हैं स्मार्ट आइडियाज।
चूड़ीदार स्लीव्स
लंबी चूड़ीदार स्लीव्स न सिर्फ बेहद अच्छी दिखती हैं बल्कि आपके हाथों को भी ढककर रखती हैं। ये आपको गर्माहट देती हैं। अपने सभी पारंपरिक परिधान जैसे साड़ी, सलवार-कमीज, अनारकली या लहंगा पूरी स्लीव्स यानी आस्तीन वाला ही चुनें। यदि चूड़ीदार स्लीव्स पसंद ना हो तो आप थ्री फोर्थ को भी चुन सकती हैं। इन पर एब्रायडरी इन्हें रिच लुक देगी।
मेटेरियल हो ऐसा
वेलवेट या मोटे कपड़े के ब्लाउज न सिर्फ आपको गर्माहट देंगे , बल्कि आपको आकर्षक लुक भी देंगे। शॉर्ट लहंगे पर, फुल स्लीव या हाई नेक जैकेट भी अच्छा लगेगा।
लेयरिंग
दुपट्टे न सिर्फ दिखने में बेहद अच्छे लगते हैं, बल्कि ठंडी हवाओं को रोककर आपको गर्म भी रखते हैं। ऊपर से एक एक्स्ट्रा दुपट्टा ओढ़ ले या इनर सिलवा लें। दुपट्टे में इनोवेशन आपके लुक्स को इनहैंस करेगा साथ ही, यह ब्राइड की गरिमा को निखारने का काम भी करेगा।
अस्तर
लहंगे का बॉटम भारी होगा तो भी आपको गर्म रखने में मदद करेगा। पतला कपड़ा है तो उसमें अस्तर मोटा लगवाएं। इन दिनों मोटे अस्तर के ऊपर नेट के ट्रांसपेरेंट लहंगे भी चलन में हैं।
जैकेट
लहंगा खूबसूरत दिखे इसके लिए डिजाइनर जैकेट बनवाएं। ये आपके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त होगा क्योंकि यह आजकल काफी फैशन में है। ये डिजाइन जैकेट्स लंबे हो तो अधिक बेहतर है। इसके अलावा आप केवल कोटी वाले कमर तक की लेंथ के जैकेट्स भी ट्राय कर सकती हैं। इन पर बीट्स का वर्क करवाएं।