नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर जेवराती मांग की सुस्ती के बावजूद गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 150 रुपये चमककर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 130 रुपये फिसलकर 37,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर आज तेजी के साथ 1,252.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त लेकर 1,257.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मद्देनजर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु की मांग बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर लगभग पिछले दिवस के स्तर 14.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। वैश्विक तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर सोना स्टैंडर्ड आज 150 रुपये की बढ़त लेकर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,000 रुपये पर टिकी रही। औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी हाजिर 130 रुपये की गिरावट में 37,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 170 रुपये लुढ़ककर 37,260 रुपये प्रति किलोग्राम बोला गया। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।
मुनाफा वसूली के चलते सोना वायदा भाव 0.5 प्रतिशत गिरा
नयी दिल्ली। बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के मुनाफा वसूली के चलते सोना वायदा भाव बृहस्पतिवार को 0.5 प्रतिशत गिरकर 31,071 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलिवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 156 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत घटकर 31,071 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 12,535 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार अप्रैल डिलिवरी के लिए 2,417 लॉट के कारोबार में यह भाव 198 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत घटकर 31,228 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 6.06 प्रतिशत चढ़कर 1,245.96 डॉलर प्रति औंस रहा।