ज्यूरिख। फीफा का कहना है कि साढ़े तीन अरब से अधिक लोगों ने 2018 विश्व कप फुटबॉल देखा और एक अरब से अधिक लोगों ने फाइनल में फ्रांस को क्रोएशिया को हराते देखा। फीफा द्वारा कराई गई विश्व कप की समीक्षा में कहा गया कि फाइनल को टीवी पर 51 करोड़ 66 लाख दर्शकों ने देखा । इससे अधिक लोगों ने इसे डिजिटल उपकरणों और सार्वजनिक स्थानों पर देखा ।