श्रीनगर। शनिवार को कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले के त्राल में बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया। इनमें जाकिर मूसा का करीबी सहयोगी सोलिहा के अलावा रासिक मीर, राउफ मीर, उमर रमजान, नदीम और फैसल जावेद खांडे शामिल हैं। आईजी कश्मीर एसपी पानी ने इसकी तस्दीक करते हुए बताया कि मरने वाले सभी आतंकी मूसा के गैंग के ही सदस्य थे। सोलिहा के मारे जाने को सुरक्षा बल बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।