पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और इन्होंने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। लगातार बड़ रहे अपराध और गोली मारने की घटनाओं ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के सुशासन की पोल खोल दी है। व्यापारियों की लगातार हो रही हत्याओं ने एक बार फिर से इस बात की चर्चा तेज कर दी है कि क्या बिहार को फिर से जंगलराज की नजर लग गई है? दरअसल, बिहार के दरभंगा में शनिवार को फिर से बेखौफ अपराधियियों ने एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि के पी शाही नामक एक व्यापारी को दरभंगा में रानीपुर के पास एनएच 57 पर बाइकसवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात है कि बीते 72 घंटों में यह तीसरी घटना है। सड़क निर्माण कंपनी के मालिक को मारी 4 गोलियां दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर के पास सड़क निर्माण कंपनी के बड़े ठेकेदार और एस. के. कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेस प्रसाद शाही को बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी। घर से आॅफिस जाने के क्रम में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, अपराधी मौके से फरार हो गए हैं। केपी शाही को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। केपी शाही को चार गोली लगी है। बताया जा रहा है कि केपी शाही कार से अपने आॅफिस जा रहे थे, तभी आॅफिस से थोड़ी दूर पहले ही अपराधियों ने कार पर हमला कर दिया।
1गुरुवार, शुक्रवार को भी हुई 2 व्यवसायियों की हत्या
वहीं, बिहार के मुजμफरपुर में शुक्रवार को एक व्यापारी को गोलीमार कर उसकी हत्या कर दी गई। गुरुवार को भी वैशाली में अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दिया था। वैशाली में गुरुवार को दिनदहाड़े नामी व्यवसायी गुंजन खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गाजरमूली की तरह काटे जा रहे हैं लोग:तेजस्वी बिहार में बिगड़े कानून-व्यवस्था पर विपक्ष भी नीतीश कुमार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने लिखा कि- मुजμफरपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या। बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे हैं।