न्यूयॉर्क । अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में भारतीय मूल के एक 33 वर्षीय पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान न्यूमेन पुलिस विभाग के रोनिल सिंह के रूप में हुई है। क्रिसमस की रात घटना के वक्त रोनिल ओवरटाइम कर रहे थे। मामले की जांच कर रहे विभाग ने संदिग्ध और उसके वाहन का फुटेज जारी कर लोगों से पहचान की अपील की है। रोनिल सिंह सात साल से न्यूमेन पुलिस विभाग में काम कर रहे थे। न्यूमेन पुलिस विभाग से पहले वह मर्स्ड काउंटी शेरिμस विभाग में तैनात थे। रोनिल के परिवार में पत्नी और 5 माह की बेटा है।