नई दिल्ली। दिल्ली के शेल्टर होम में एक बार फिर हैवानियत की सभी हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक निजी शेल्टर होम में बच्चियों से पहले तो काम कराया जाता था। अगर बच्चियां इसका विरोध करतीं तो उन्हें मिर्च खिलाई जाती थी। इसके बाद भी बच्चियां नहीं मानतीं तो उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया जाता था। इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग ने शेल्टर होम के स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। दिल्ली महिला आयोग ने शेल्टर होम की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया था। इसी के तहत द्वारका स्थित निजी शेल्टर होम में हैवानियत का खुलासा हुआ।