नई दिल्ली। आतंकी संगठन महानगरों में तेजी से बढ़ रहे μलैट कल्चर का फायदा उठाने के मंसूबे पाल रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों ने आगाह किया है कि महानगरों में बने बहुमंजिला μलैट्स आतंकियों का सॉμट टारगेट हो सकते हैं। किराएदार की शक्ल में भी आतंकी इन इमारतों को निशाना बना सकते हैं। एजेंसियों ने बड़े शहरों की तर्ज पर महानगरों में भी μलैट्स टावर पर सुरक्षा मानकों को पूरा करने की सलाह दी है। बहु मंजिला इमारतों की लिμट को भी आतंकी निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने चेताया है कि आतंकी संगठन भीड़भाड़ वाले स्थानों और वीआईपी इमारतों के साथ ही अब μलैट्स टावर को भी टारगेट करने की साजिश रच रहे हैं।