संतकबीरनगर। कहते हैं कि प्रतिभा किसी स्थान, काल और परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है। जिसके अंदर जज्बा हो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के गरीब मछुआरे राम अवध के बेटे धनई ने ‘गुजरात स्टेट मास्टर चैम्पियनशिप 2018’ में एक ही दिन में स्वर्ण समेत तीन पदक जीतकर। संतकबीरनगर जिले के ऐतिहासिक स्थल एवं महान सूफी संत कबीर साहेब की निर्वाण स्थली मगहर कस्बे के मुहल्ला मोहनलालपुर निवासी गरीब मछुआरे राम अवध के बेटे धनई ने गत 28 दिसंबर 2018 को एक ही दिन में दौड़ की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण पदक समेत तीन पदक हासिल करते हुए गुजरात स्टेट मास्टर चैम्पियनशिप जीतकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। मछली का शिकार करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण करने वाले राम अवध के तीन बेटों में दूसरे नंबर के धनई ने मगहर स्थित संत कबीर आचार्य रामविलास इंटर कालेज से हाईस्कूल और मुरारी इंटर कॉलेज, सहजनवा, गोरखपुर से इंटर की परीक्षा पास की थी। गोरखपुर में बी.ए. की पढ़ाई के लिए प्रवेश भी लिया लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर सका। बचपन से ही गांव की पगडंडियों पर दौड़ लगाने वाले धनई के मन में एक बड़ा धावक बनने का सपना पल रहा था लेकिन गरीबी और किसी पथप्रदर्शक के अभाव में वह अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहा था।