बैंकाक। थाइलैंड में एक व्यक्ति अपने ससुराल वालों द्वारा कथित तौर अपमानित होने से इतना भड़क गया कि उसने अपने बच्चों समेत परिवार के 6 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। शख्स ने इस हत्याकांड को नए साल के जश्न के दौरान किया। इस घटना को अंजाम देते वक्त सुशीप बहुत नशे में था।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड को सुशीप सोर्संग ने अंजाम दिया था। वह आधी रात को अपनी पत्नी के परिवार वालों के साथ नए साल के स्वागत का जश्न मनाने पहुंचा था। फैटो पुलिस के लेμिटनेंट कर्नल लार्प कंपपन ने मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, सभी पीड़ित उसके परिवार के सदस्य हैं।