पटना। बिहार के नालंदा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। राजद नेता को उस वक्त गोली मारी गयी जब वह गांव में ही किसी परिचित के यहां श्राद्धकर्म का भोज खाकर लौट रहे थे। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया और आरोपी के 13 साल के बेटे को पीटा जिससे इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या आपसी दुश्मनी में हुई है। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव की बताई जा रही है। 1 जनवरी को राजद नेता इंदल पासवान बाइक से अपने घर से देवीसराय जा रहा था। इस दौरान वहां घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी व्यक्ति का घर जला दिया। भीड़ ने आरोपी के 13 साल के बेटे की भी पिटाई कर दी। बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।