नालंदा। बिहार में मॉब लिंचिंग की दो अलग- अलग घटनाओं में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। नालंदा जिले के दीपनगर में राजद नेता की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग दी। इस दौरान उसके दो करीबियों को बुरी तरह पीटा, जिनकी बाद में मौत हो गई। नालंदा डीएसपी ने बताया कि मंगलवार देर रात राजद नेता इंदल पासवान की हत्या कर दी गई। बुधवार को भीड़ की पिटाई से आरोपी के करीबी रंजन और संजू पासवान की मौत हो गई।
मवेशी चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला
उधर, अररिया में गांववालों ने मवेशी चोरी करने के शक में मोहम्मद काबुल को पकड़कर बुरी तरह पीटा। बुधवार सुबह घटना का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस के मुताबिक, काबुल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।