वाशिगंटन। कांग्रेस पार्टी और भाजपा के बीच भले ही राजनीतिक पहलू पर कितनी भी तू- तू-मैं-मैं होती हो लेकिन जब मामला देश का हो तो कांग्रेस और भाजपा एक हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला तब सामने आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अफगानिस्तान में पुस्तकालय के लिए धन देने को लेकर पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि युद्धग्रस्त देश में इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। ट्रंप ने देश की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर भारत की आलोचना की। इसके बाद कांग्रेस पार्टी न केवल मोदी के बचाव में उतरी बल्कि ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अफगानिस्तान में विकास कार्यों को लेकर भारत को अमेरिका से उपदेश की जरूरत नहीं है। विदित है कि ट्रंप ने वर्ष की अपनी पहली कैबिनेट बैठक में विदेशों में अमेरिकी निवेश कम करने पर जोर देने के अपने रुख को सही ठहराया और भारत, रूस, पाक और अन्य पड़ोसी देशों से अफगानिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने को कहा।
ट्रंप बोले, जितना खर्च मोदी ने किया, उतना तो हम पांच घंटे में कर देते हैं
ट्रंप ने कहा, मैं आपको मेरे, भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे तालमेल का उदाहरण दे सकता हूं, लेकिन वह लगातार मुझे बता रहे हैं कि उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्तकालय बनवाया। इतना तो हम (अफगानिस्तान में) पांच घंटे में खर्च कर देते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत युद्धपीड़ित अफगानिस्तान में पुर्निनर्माण प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।
सुरजेवाला:अफगान भाइयों के साथ हैं हम
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत ने अफगानिसतान में नेशनल असेंबली की इमारत बनाने में मदद की। मानवीय जरूरतों से लेकर रणनीतिक-आर्थिक साझेदारी तक, हम अफगान भाइयों एवं बहनों के साथ हैं।
अहमद पटेल:सरकार देगी अमेरिका को जवाब
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, भारत के पीएम के बारे में ट्रंप की टिप्पणी ठीक नहीं है। हम आशा करते हैं कि सरकार सख्ती से इसका जवाब देगी और अमेरिका को यह दिलाएगी कि भारत ने अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर सड़कें एवं बांध बनवाए हैं तथा तीन अरब डॉलर के मदद की प्रतिबद्धता भी जताई है।
पाकिस्तान पर गुर्राए ट्रंप, कहा दुश्मनों को पनाह देता है पाक
इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर फिर हमला बोला है। उन्होंने नए साल के अपने पहले संबोधन में कहा, हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं, लेकिन वे अपने यहां दुश्मनों को पनाह देते हैं। वे उनकी देखभाल करते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते। हम अफगानिस्तान में आतंकियों को तलाशते हैं और वे अपने यहां उन्हें सुरक्षित पनाह देते हैं। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका के प्रति पाकिस्तान ईमानदार नहीं था। इमरान से जल्द होगी मुलाकात ट्रंप ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के नए नेतृत्व से मिलने के उत्सुक हैं। उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से जल्द ही मुलाकात होने वाली है।