अबुधाबी। भारतीय फुटबॉल टीम यहां रविवार को बहुप्रतीक्षित एएफसी एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ अपने विजय अभियान की शुरुआत के लक्ष्य संग उतरेगी। भारत एएफसी कप की तैयारियों के लिये सबसे पहले टूर्नामेंट के मेजबान संयुक्त अरब अमीरात पहुंची थी और अबुधाबी के अल नहायन स्टेडियम में रविवार को वह अपने पहले मुकाबले के लिए थाईलैंड के खिलाफ उतरेगी। भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरूआत करने के लिये बहुत उत्साहित हैं। भारत चौथी बार एएफसी एशियन कप में खेलने उतर रहा है।