वॉशिंगटन। अमेरिकी सैनिकों ने अलकायदा के आतंकी जमाल अल- बदावी को मार गिराया है। वह अक्टूबर 2000 में नौसेना के युद्धपोत यूएसएस कोल पर हुए सुसाइड अटैक में वॉन्टेड था। इस घटना में 17 अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई थी जबकि 40 लोग घायल हो गए थे। यूएसएस कोल पर जब हमला हुआ था तब यह अदन की खाड़ी में था। सूइसाइड अटैक के कारण गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर लगभग डूब गया था। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, हमारी महान सेना ने यूएसएस कोल पर कायरतापूर्ण हमले में मारे गए हीरोज को न्याय दिलाया है।