नई दिल्ली। पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में सीबीआई ने हरियाणा सरकार को राहत दी है। सीबीआई की विशेष अदालत ने राज्य सरकार को डेरा प्रमुख राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश करने का निर्देश दिया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह ने सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डेरा प्रमुख की याचिका पर सुनवाई की। 21 नवंबर 2002 में पत्रकार की हत्या मामले में कोर्ट 11 जनवरी को फैसला सुनाएगा। दो शिष्याओं संग दुष्कर्म करने के मामले में रोहतक के सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा राम रहीम पत्रकार हत्या मामले का मुख्य आरोपी है।