भोपाल। त्रिकर्षि नाट्य संस्था द्वारा शहीद भवन में गुरुवार को नाटक 'ब्रह्म राक्षस का नाई' का मंचन किया गया। राजेश जोशी द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन सिद्दार्थ दाभाड़े ने किया। एक घंटे दस मिनट के इस नाटक में आम आदमी की चालाकी और चतुराई को दिखाया है। नाटक में दिखाया एक नाई के इर्द-गिर्द घूमती है और वह पैसों की तंगी से परेशान हैं। लेकिन वह घर में पूरे समय कोई काम नहीं करता और सिर्फ बैठा रहता है। एक दिन उसकी मां उसे अपने घर से चले जाने को कहती है, तो वह गुस्से में एक जंगल की तरफ चला जाता है। वहां उसे एक घने जंगल में ब्रह्म राक्षस से मुलाकात होती है।