जब कलाकारों के निजी जीवन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जाती हैं, तो कई बार कलाकार उससे बेहद आहत होते हैं जिस कारण कभी-कभी उनका गुस्सा फूट पड़ता है। जेनिफर विंगेट के साथ भी ऐसा ही हुआ है। दरअसल,जेनिफर अपनी दूसरी शादी से जुड़ी अफवाहों को लेकर बेहद नाराज हैं। वे कहती हैं कि क्या मैं अपनी जिंदगी में किसी की कमी महसूस करती हूं। मेरे पास मुझे प्यार करने वाला परिवार और शानदार दोस्त हैं, मेरे पास मेरा साथ देने वाले लोग हैं। गौरतलब है कि जेनिफर का नाम उनके करीबी दोस्त शहबान अजीम के साथ जोड़ा जा रहा है, लेकिन इस पर दोनों ने कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि जेनिफर यह कह चुकी हैं कि वह अब दोबारा शादी नहीं करना चाहती हैं। जेनिफर ने कहा है, मेरी जिंदगी में प्यार के लिए हमेशा जगह है, लेकिन फिलहाल मुझे इसकी जरुरत नहीं है। प्लीज अफवाहें न फैलाएं।