बदलते वक्त के साथ फैशन में तरह-तरह के बदलाव होते रहते हैं। लेटेस्ट ट्रेंड और स्टाइल का जलवा इंडियन वेडिंग में आसानी से देखा जा सकता है। पहले जहां सिर्फ दुल्हनें एक्सपेरिमेंट करती थीं वहीं अब दूल्हे भी इसमें पीछे नहीं। तो इस साल कौन से फैशन एक्सपेरिमेंट्स हैं टॉप पर, एक नजर डालेंगे इन पर...
स्टाइलिश वेस्टकोट
वेस्टकोट कैजुअल और हैवी एथनिक वेयर्स को बैलेंस करने के लिए बेस्ट होते हैं। आप आराम से इसे शर्ट या कुर्ते के साथ टीमअप कर सकते हैं। यह एलीगेंट के साथ स्टाइलिश भी लगता है। ध्यान रहे वेस्ट कोट का कलर कुर्ते से अलग होगा तभी ओवर आॅल लुक अच्छा लगेगा। शादी के पहले होने वाले प्री सेलिब्रेशन्स में आप इस स्टाइल को ट्राय कर सकते हैं।
पेस्टल कलर वाले ट्रेडिशनल वेयर्स
इस साल सिर्फ ब्राइड्स ने ही नहीं ग्रूम्स ने भी पेस्टल शेड्स के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट्स किए और उसमें अच्छे भी लगे। पेस्टल शेड्स हर एक सीजन के हिसाब से बेस्ट होते हैं और साथ ही हर एक स्किन टाइप को भी सूट करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग हो या फाइव स्टार होटल में शादी, रॉयल लुक के लिए ये कलर है परफेक्ट।
इंडो-वेस्टर्न का ट्रेंड हिट
शादी से लेकर कॉकटेल पार्टीज, डिनर डेट और आॅफिस तक में इंडो-वेस्टर्न का लुक हिट एंड फिट रहा। इसकी सबसे अच्छी बात होती है कि ये कभी आउट आॅफ ट्रेंड नहीं होते। यकीन मानिए महज कुर्ते के साथ धोती या चूड़ीदार में भी हर किसी की अटेंशन पा सकते हैं।
दुपट्टे के साथ एथनिक वेयर्स: रॉयल लुक के लिए शेरवानी के साथ अलग-अलग डिजाइन वाले दुपट्टे ग्रूम्स के फैशन एक्सपेरिमेंट का हिस्सा हैं।
रॉयल लुक जोधपुरी सूट्स: जोधपुरी स्टाइल राजस्थान के जोधपुर की देन है। कॉटन, सिल्क फैब्रिक पर एम्ब्रॉयड्रेड सूट्स आपके लुक को स्टाइलिश ही नहीं बल्कि हटकर बनाने के लिए भी काफी होते हैं।
सिल्क जैकर्ड कुर्ता सेट: जैकर्ड सिल्क कुर्ते बिना लुक को हैवी बनाए फंक्शन के हिसाब से आपके लुक को पूरा करने का काम करते हैं।