मुंबई। मनीषा कोईराला ने हाल ही में संजू में काम किया था। कैंसर की जंग जीतने के बाद मनीषा की ये पहली फिल्म थी। कैंसर से उनकी लड़ाई ने उन्हें एक बेहतर कलाकार बनाया है। ऐसा खुद मनीषा ने अपनी किताब के विमोचन पर कहा। हाल ही में मनीषा कोईराला ने अपनी किताब ‘हील्ड: हाउ कैंसर गिव मी ए न्यू लाइफ’ का विमोचन किया। इस मौके पर विधु विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, इम्तियाज अली, रेखा और केतन मेहता मुख्य तौर से मौजूद थे। मनीषा से अभिनय के प्रति उनके दृष्टिकोण में आए बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं अब हर चीज को लेकर ज्यादा दिमाग लगा रही हूं। हां, मैंने जिंदगी का अनुभव लिया है और इस तरीके से मैं कह सकती हूं कि कैंसर से जंग जीतने से मैं एक बेहतर कलाकार बन गई हूं। मनीषा ने कहा कि अब, जब मैं कहानी की तरफ देखती हूं तो मैं अपने किरदार की लंबाई नहीं देखती। अब सिर्फ मैं देखती हूं कि मेरा किरदार क्या कह रहा है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा किरदार केवल पांच सीन का ही क्यों न हो।