मुंबई। ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अब घर लौट आए हैं। ऋतिक ने पिता राकेश रोशन के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी। उनका कहना है कि उनके पिता एवं फिल्मकार राकेश रोशन गले के कैंसर की सर्जरी के बाद अब ठीक हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, रुक नहीं सकते, रुकेंगे नहीं। हम बार बार शुरुआत करेंगे। ऋतिक ने ट्वीट कर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।